June 24, 2025 10:16 am

भगवान बौद्ध ने राजपाट त्याग कर,आमजन की भलाई के लिए विश्व में सन्देश दिया था-वीरेन्द्र 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसराँय (झाँसी)। भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वधान में आज 12 मई सोमवार को नगर में तथागत भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर की गई बुद्ध वंदना आज रविदास आश्रम पर बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध वंदना एवं पंचशील का पाठ किया गया जिस के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव वीरु रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडी बर्मा बाबूजी ने की व बुद्ध वंदना जुगल किशोर ने कराते हुए पंचशील का पाठ भी कराया। इस मौके पर वीरेन्द्र यादव ने महात्मा बुद्ध के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि तथागत का जन्मदिन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में मनाया जाता है उनका जन्म राज परिवार में हुआ था लेकिन आमजन की भलाई के लिए उन्होंने राजपाट त्याग कर तपस्या के उपरांत सभी को बौद्धमय बनाने का प्रयत्न किया कार्यक्रम में मातादीन रजक ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने अप्प दीपो भव का संदेश हम सबको देते हुए यह बताने का प्रयास किया कि हम सबको अपनी उन्नति के लिए स्वयं प्रयास करना होगा इस मौके पर बोलते हुए मुन्नालाल चौधरी पूर्व प्रधान सेमरी ने कहा कि सत्य अहिंसा प्रेम विश्व शांति भाईचारा एवं बंधुत्व का संदेश तथागत महात्मा बुद्ध ने भारत सहित पूरे विश्व में पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम में लल्लीराम कुशवाहा, महेंद्र फौजी प्रबंधक, राजेश कुमार अध्यापक, सुरेश कुमार, छिमाधर भास्कर, जगदीश प्रसाद बाबूजी, डॉक्टर डीआर वर्मा, सुखनंदन अध्यापक,  संतोष कुमार, मानसिंह पूर्व प्रधान सरसैडा, ललित किशोर श्रीवास, अख्तर राईन, कौशल किशोर,प्रकाश ठेकेदार, श्याम वाल्मीकि, करन राज आदि लोग उपस्थित होकर महात्मा बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन महेंद्र फौजी ने किया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी