June 24, 2025 9:20 am

गुरसरांय में भीषण गर्मी के बीच पेयजल,विद्युत आपूर्ति सही न होने से जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय में भीषण गर्मी के बीच पेयजल,विद्युत आपूर्ति सही न होने से जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित

गुरसरांय (झांसी)। 19 मई सोमवार का दिन गुरसरांय, गरौठा क्षेत्र में सबसे अधिक गर्म रहा। 9:00 बजे सुबह से ही सड़को से लेकर बाजार हर जगह सन्नाटा छाया रहा तो दूसरी ओर गुरसरांय नगर में तालाब माता मंदिर जो पूरी तरह महीनों पहले खाली कराया गया था खाली होने से पूरे नगर क्षेत्र के हैंडपंप 70 प्रतिशत बंद देखे गए क्योंकि जल स्तर बुरी तरह नीचे चला गया है दो दूसरी ओर नगर में कई जगह बनी पेयजल टंकियों में विद्युत न आने के चलते अधिकतम टंकियों में पानी न भरे जाने से गुरसरांय के कई वार्डों के वासिंदाओ को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
नगर वासियों ने नगर पालिका से लेकर जिला प्रशासन से आपातकालीन स्थिति में देखकर प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त टैंकरों की चलाकर कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। उधर गर्मी की स्थिति को देखते हुए 19 मई को गुरसरांय में विद्युतापूर्ति प्रातः 7:00 बजे बिजली जाने के बाद 10:00 बजे बिजली आई लेकिन लगातार बिजली झटके पर झटके देकर अपने नाच से जनता को परेशान करने में पूरी तरह सफल रही और झांसी जिले में जो बिजली की व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हैं उसमें गुरसरांय व ग्रामीण क्षेत्र में भी झांसी के साथ कदम से कदम विद्युत व्यवस्था पटरी से उतरी देखी गई।

जनप्रतिनिधि रहे बेखबर

गर्मी में बिजली और पेयजल की व्यवस्था सही हो सके को लेकर जहां झांसी में जनप्रतिनिधि से लेकर जागरूक लोग सक्रिय और आंदोलन करते देखे गए तो गुरसरांय, गरौठा क्षेत्र में लग रहा था यहां के विधायक से लेकर सांसद जनप्रतिनिधि पूरी तरह बिजली और पेयजल की समस्या को लेकर बेखबर है जनप्रतिनिधियों की इस कार्यशैली को लेकर चौराहे- चौराहे पर चर्चाएं होती देखी गई और लग रहा था कि सत्ता की हनक में सब के सब अपनी जवाबदेही से भटक गए हैं।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी