June 24, 2025 9:31 am

गुरसराय उपखंड के अंतर्गत गुरसराय विद्युत उप केंद्रों के अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विद्युत चोरी करते पाए गए 12 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी की धारा 135 के अंतर्गत दर्ज कराई गई f.i.r.

उपखंड अधिकारी ललतेश यादव के नेतृत्व में कस्बा गुरसराय विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मातवाना क्षेत्र मैं चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान करीब 27 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें बकाए पर 15 व्यक्तियों के कनेक्शन काटे गए बा मीटर उतारे गए 12 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए। विद्युत चोरी करने वालों में अधिकांश व्यक्ति ऐसे थे जो वैध कनेक्शन होने के उपरांत भी मीटर के अतिरिक्त अन्य केवल डालकर अथवा मीटर की केबल को काटकर मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करते पाए गए। जिन व्यक्तियों के कनेक्शन पूर्व में काटे गए हैं उनके संयोजनओं की भी जांच अभियान चलाकर की जा रही है एवं बिना विद्युत बिल जमा किए कनेक्शन जुड़ा पाए जाने पर मीटर उतारकर स्थाई विच्छेदन की कार्यवाही व धारा 138 बी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का प्रावधान है। सभी जिनके कनेक्शन पूर्व में काटे जा चुके हैं। अपना विद्युत का बिल जमा करने के उपरांत ही विद्युत का प्रयोग करने पर
विद्युत चोरी में पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना झांसी में बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उपखंड अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गुरसराय में लाइन लॉस काफी अधिक है एवं बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग सुबह और रात में भी अभियान निरंतर जारी रहेगा उपखंड अधिकारी से बातचीत के दौरान उनके द्वारा निवेदन किया गया कि जिन भी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन मंजूर नहीं हैं वह झटपट पोर्टल पर किसी भी जन सुविधा केंद्र से अथवा स्वयं आवेदन कर कनेक्शन स्वीकृत करा लें।
जिन उपभोक्ताओं की कनेक्शन की रसीद कटी हैं और मीटर नहीं लगा है वह तत्काल विद्युत उपकेंद्र गुरसराय पर इसकी सूचना दें यदि कोई बिना मीटर के बिजली का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी धारा 135 के अंतर्गत बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराए जाने का प्रावधान है।
उपखंड अधिकारी के द्वारा अनुरोध किया गया कि कोई भी उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली का इस्तेमाल ना करें मीटर के द्वारा ही बिजली का इस्तेमाल किया जाए। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन घरेलू विधा में स्वीकृत हैं और उसका प्रयोग कमर्शियल काम में कर रहे हैं वह अपने कनेक्शन का विधा परिवर्तन अवश्य करा लें।
चेकिंग टीम में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ललतेश यादव, अवर अभियंता दीपक कुमार, रामकेश, हरप्रसाद, विशाल, अजय, सुरेंद्र, पन्ना, राघवेंद्र आदि स्टाफ मौजूद रहा विद्युत चोरी में पकड़े गए एक दर्जन व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना झांसी में बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई जा चुकी है

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी