June 24, 2025 9:21 am

गुरसरांय में बिजली की भारी कटौती बड़ी तपन के बीच जनता परेशान 21 घंटे रोस्टर की जगह 12 घंटे ही नहीं मिल रही बिजली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय में बिजली की भारी कटौती बड़ी तपन के बीच जनता परेशान

21 घंटे रोस्टर की जगह 12 घंटे ही नहीं मिल रही बिजली

 

गुरसरांय(झाँसी)। एक हफ्ते से यहां जहां गर्मी की तपन पूरी जवानी पर आ गई है और लोगों को दिन में चलना दूभर हो गया है तो दूसरी ओर बिजली विभाग ने भी पूरी तरह लग रहा है की विद्युत सप्लाई को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और लगातार एक हफ्ते से दिन में लगातार चार-चार-छह घंटे तो कभी दो-दो घंटे कई बार बिजली के जाने से विद्युत व्यवस्था धराशाही हो गई है। इस संबंध में 17 अप्रैल को एसडीएम गरौठा को बिजली न आने की बात बताई तो उन्होंने कहा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात कर रहा हूं लेकिन 18 अप्रैल को तो हद ही पार हो गई जब दिन में लगातार कई घंटो बिजली बंद रही।इस प्रकार पेयजल की भी समस्या नगर में कई जगह बुरी तरह लड़खड़ा गई और प्रशासन से लेकर बिजली विभाग के अधिकारी उक्त समस्या निराकरण के लिए कोई ध्यान नही दे रहे है जबकि जानकारी हुई है कि विद्युत सप्लाई के 21 घंटे लगातार चालू रहने की रोस्टर में आदेश हैं लेकिन यहां तो 12 घंटे भी बिजली नहीं आ रही है और आज से 9-10 साल पहले सरकारों के कार्यकाल में जो बिजली की व्यवस्था थी उससे भी अधिक व्यवस्था बढ़ गई है तो दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर संविदा कर्मियों की तैनाती होने के चलते बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है वही उपभोक्ताओं द्वारा जब फोन पर बिजली कटौती से लेकर जानकारी लेने पर पहले तो फोन ही नहीं उठाए जाते हैं और उठ भी गया तो गैर जिम्मेदारान व्यवहार उपभोक्ताओं से करते हैं। कस्बा व क्षेत्र की जनता ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी