July 11, 2025 5:22 pm

24 घंटे में 6 घंटे ही नहीं मिल रही गुरसरांय को बिजली,फोन नहीं उठाते अधिकारी हाई-फाई विद्युत विभाग की मीटिंग होने के बाद भी आखिर समस्या का निस्तारण धरातल पर क्यों नहीं….?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। उमश भरी गर्मी में 24 घंटे में वमुश्किल 6 घंटे भी बिजली गुरसरांय व गुरसरांय-ग्रामीण क्षेत्र को नहीं मिली है। स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के पास लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर से मोहल्ला धनाई सहित स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई होती है लेकिन जहां 26 जून गुरुवार को दिन में ही लगातार कई घंटों बिजली गायब रही वहीं रात्रि 9:00 बजे ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी लाइन मै रात्रि

10:00 बजे लगभग फाल्ट हो जाने से एक भाग में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई और लगातार उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित विद्युत विभाग के जेई से लेकर लाइनमैन और अधिकारियों से फोन पर सूचना देने के लिए संपर्क किया गया तो कोई भी व्यक्ति विद्युत विभाग का समस्या निस्तारण करने को तैयार नहीं था उनका कहना था हमारे पास स्टाफ भी नहीं है तो 27 जून शुक्रवार को विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर से लेकर लाइनमैन आदि को फोन करने के बाद भी फोन उपभोक्ताओं के नहीं उठाए गए और 27 जून को भी पूरे गुरसरांय नगर में विद्युत सप्लाई पांच से दस मिनट के लिए खोलने के बाद बार-बार बंद की जा रही थी जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है और आम उपभोक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है आखिर जनता के बीच एक ही संदेश जा रहा है की ऊपर बैठे अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का वास्तविक धरातल पर सुधार कैसे हो इस पर ध्यान ही केंद्रित नहीं है और जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश मुख्यालय पर विद्युत समस्या हल हेतु हाई-फाई की जा रही मीटिंग सिर्फ हवा-हवाई है क्योंकि झांसी जिले की गुरसरांय नगर में जो संविदा कर्मियों का स्टाफ पहले काम किया करता था उसमें सीधी-सीधी 50 फ़ीसदी स्टाफ की छटनी कर दी गई है आखिर विद्युत व्यवस्था को सुधारे कौन और तो और इन संविदा मजदूरों को जो मासिक महनताना दिया जाता है वह न के बराबर है यानी श्रमिकों के साथ जबरदस्त शोषण हो रहा है और ऐसी स्थिति में उनसे दिन-रात काम लेने की उम्मीद सरकार करती है ऐसी स्थिति में कौन व्यक्ति काम करेगा विद्युत विभाग की 26 जून को झांसी में बड़े स्तर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई लेकिन इसमें कहीं भी विद्युत लाइनमैंनों से लेकर संविदा कर्मियों के स्टाफ की कमी और उनकी वेतन के सुधार के लिए किसी ने भी फोकस नहीं किया जिसके चलते पूरे जिले में विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई है और कोई भी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वास्तविक विद्युत सुधार कैसे हो और लगातार प्रयास के बाद भी 27 जून 2025 तक विद्युत व्यवस्था गुरसरांय नगर, ग्रामीणों क्षेत्र से लेकर पूरे जिले में चौपट है उपभोक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। कस्बे व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुधार जाने की पहल की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी