



गुरसरांय में ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह ब्लॉक सभागार गुरसरांय में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल व अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सौरभ सिंह ने की। कार्यक्रम के आयोजक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभानसिंह परमार प्रधान गुढ़ा ने मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला तथा प्रधान बन्धुओं व सचिवों को गुलाल लगाकर होली मिलन की बधाई दी। उत्कृष्ट कार्यों हेतु ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान लिधौरा, एवनी,खड़ौरा, आमली, निमगहना,चतुरताई,निपान,मैंगाव, बंका पहाड़ी,पसराई,छिरौरा,लखावती, बंगरा, सहपुरा, जलालपुरा सहित बड़ी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।