



गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश का गरौठा विधानसभा क्षेत्र के कस्बा गुरसरांंय से ग्रीन,क्लीन, और कोल्ड क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने रेंज कार्यालय परिसर गुरसरांय में बामौर और गुरसरांय वन क्षेत्र के अधिकारियों तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीणों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां 9 जुलाई को लाइव प्रसारण के द्वारा जन-जन से जुड़े और एक पेड़ मां के नाम-2.0’37,00,00,000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा है 9 जुलाई के पहले ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत प्रदेश में अपना कीर्तिमान बनाने के लिए महा वृक्षारोपण अभियान से सीधे जुड़ गए हैं और उन्होंने रेंज कार्यालय परिसर गुरसरांय में भारी जन समुदाय के बीच अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहां की मेरा प्रयास होगा आप सभी लोगों के सहयोग से गरौठा विधानसभा क्षेत्र वृक्षारोपण में एक मॉडल रूप में विकसित हो इसके लिए हम सबको जहां एक वृक्ष मां के नाम लगाना है वही उस वृक्षों को अपने बच्चों की तरह संरक्षण प्रदान करना है आज उन्होंने गरौठा विधानसभा क्षेत्र के खडै़नी नर्सरी और ग्राम सभा सगौली में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया। गुरसरांय में उन्होंने हरिशंकरी पौधों का गुरसरांय गरौठा क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों के साथ विधि विधान से वृक्षारोपण कर पूरे रेंज परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्रमुख रूप से वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर,वन क्षेत्राधिकारी गरौठा अवधेश प्रताप सिंह बुंदेला, डिप्टी रेंजर देवेंद्र पाल,डिप्टी रेंजर गरौठा हेमंत कुमार, रामदास डिप्टी रेंजर,नरेश डिप्टी रेंजर,सीमा पटेल वन रक्षक, रोहित वन रक्षक,राजकुमार तिवारी,तेज प्रताप,कैलाश नारायण शुक्ला वही क्षेत्र के प्रमुख लोगों में कुंवर राम कुमार सिंह,अखिलेश तिवारी,अरुण चतुर्वेदी कौशल किशोर, शिशुपाल सिंह सरस,अशोक पटेरिया,घासीराम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरसरांय रेंज परिसर में मिनी वन पार्क बनाने के होगे प्रयास
गुरसरांय वन रेंज परिसर को बेहतरीन लुक देने के लिए और वृक्षारोपण के साथ छोटे वन पार्क के रूप में विकसित करने की नगर व क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर को और क्षेत्र के लोगों को बताया कि इस संबंध में वन विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत कर शासन की गाइडलाइन अनुसार गुरसरांय रेंज परिसर को बेहतरीन लघु वन पार्क के रूप में विकसित करने का उनका जल्द से जल्द प्रयास होगा।