



गुरसरांय(झाँसी)। नगर के एपीएस पब्लिक स्कूल में रविवार को डिजिटल कंप्यूटरीकृत लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक शशिकांत पस्तोर ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम और व्यापक अध्ययन सामग्री,ई-पुस्तकें,शोध पत्र और ऑनलाइन संसाधनों तक सरल और सुलभ पहुंच प्रदान करना है। इससे उनकी शैक्षणिक यात्रा को अधिक प्रभावी और समृद्ध बनाया जा सकेगा। संचालक विनय पस्तोर ने कहा कि बच्चों को सुलभता से सर्वोच्च शिक्षा एवं आधुनिकरण के तहत डिजिटल क्लास एवं पुस्तकालय की व्यवस्था कर हम नगर को अग्रणीय बनाएंगे।उन्होंने बताया कि यह पुस्तकालय विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है।कार्यक्रम में हरीसेवक सुंदरकांड समिति के सौरभ द्विवेदी,प्रमोद गोस्वामी,रानू तिवारी,दिनेश अलबेला, मनमोहन ने संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ की सुंदर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक शशिकांत पस्तोर ने किया। स्वागत एपीएस की संयुक्त टीम ने किया। अंत में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार सुप्रिया विनय पस्तोर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में आदर्श द्विवेदी,जितेंद्र पटेल,राजीव अडजरिया,पंकज कुशवाहा,अविनाश गोस्वामी,धर्मेन्द्र पांचाल,सौरभ सोनाकिया,सुधीर मोदी,संतोष खरे,अरविंद वर्मा,जगदीश पाठक,विशाल यादव,प्रदीप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।