



गुरसरांय (झाँसी) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जन्म शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत उपजोन शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि द्वारा एक गोष्ठी तालाब माता मंदिर पर स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में सम्पन्न की गई जिसमें सर्वप्रथम वेद माता गायत्री गुरुजी माताजी के चित्र पर पूजन किया टोली में आए राजेंद्र दुबेदी, हरीकृष्ण पुरोहित, सूरज प्रसाद साहू, आत्माराम यादव का भाव भरा स्वागत गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट ने तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर किया। तदोपरांत संगीत टोली द्वारा युग गीत प्रस्तुत किए गए राजेन्द्र दुबेदी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा अखंड ज्योति की शताब्दी वर्ष पर ज्योति कलश रथ पूरे प्रदेश में गायत्री परिवार का दिव्य संदेश को देता हुआ दिसंबर माह में इस क्षेत्र में प्रवेश करेगा जिसकी दिव्य ज्योति के दर्शन से हम सब का कल्याण होगा तथा सभी से अच्छे कार्यों को पूर्ण करने के लिये सत संकल्प करवाया। हरिकृष्ण पुरोहित ने दिव्य ज्योति रथ के माध्यम से जन जन में जागृति लाने एवं ब्रह्मज्ञान अर्थात गायत्री माता को घर घर पहुँचा कर गुरुदेव के संकल्प मनुष्य के अन्तर देवता का उदय एवं पृथ्वी पर स्वर्ग का अवतरण को पूरा करने के लिए अपना अपना पुरुषार्थ लगाएँ तथा पुण्य के भागीदार बनने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा गायत्री मंत्र महामंत्र है इसके जप करने से व्यक्ति महान बनता है। सतीश चौरसिया ने कहा कि ज्योति कलश रथ नगर में आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा गोष्ठी में रमेशचंद्र सोनी, चंद्रभान साहू, रज्जू बिलैया, लक्ष्मीनारायण पटवा, हरीओम अग्रवाल, लाल जी खरे, प्रमोद वर्मा, संकर लाल नामदेव, रामनारायण पस्तोर, अभिलाष सिंह परिहार, आत्माराम फौजी, चरन सिंह वावूजी, कमोद कुमार वरौरा, जानकी शरण, पं राजेश पाठक, दयासागर, हरदयाल अहिरवार, राम कुमार पटेल, पंचमलाल सिंह सरसैड़ा, मनोहर वरौरा, खलक वरौरा, धनीराम परसुवा, महेंद्र सिंह फौजी, राम कुमार कुशवाहा, किशोरी विश्वकर्मा, संतोष महते, परमानंद कुशवाहा, सुभद्रा विश्वकर्मा, अशोक अग्रवाल, शकुन्तला सोनी, किशोरी लाल, ब्रजेश सिंह, पुष्पेंद्र पारासर सहित तमाम गायत्री परिजन एवं धर्मप्रेमी शामिल रहे।