



गुरसरांय (झाँसी) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जन्म शताब्दी पर होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि द्वारा एक गोष्ठी तालाब माता मंदिर पर स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में 18 जून बुधवार को प्रातः 9 बजे से होगी गोष्ठी की सफलता के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने जानकारी दी उन्होंने आगे बताया गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर आमलखेड़ा गुरुजी की जन्मस्थली पर पूजन होकर ज्योति कलश रथ भ्रमण करता हुआ अपने क्षेत्र में आएगा जिसके माध्यम से मनुष्य के अन्तर देवता का उदय एवं पृथ्वी पर स्वर्ग का अवतरण का संदेश दिया जाएगा साथ ही यज्ञ किया जाएगा जिसके माध्यम से लोगों से बुराइयां छोड़ने का संकल्प करवाया जाएगा गोष्ठी की सफलता के लिए रमेशचंद्र सोनी, चंद्रभान साहू, रज्जू बिलैया, लक्ष्मीनारायण पटवा, हरी ओम अग्रवाल, लालजी खरे, प्रमोद वर्मा, संकर लाल नामदेव, रामनारायण पस्तोर, जयप्रकाश बरसैया, अवधेश सिंह फौजी, अभिलाष सिंह परिहार, आत्माराम फौजी, साहब सिंह यादव, रामदीन पटेल, देवेंद्र पटेल, महेंद्र सिंह फौजी, डॉक्टर अशोक मिश्रा, अखिलेश तिवारी, रामकुमार कुशवाहा, किशोरी विश्वकर्मा, परमानंद कुशवाहा, सुभद्रा विश्वकर्मा, अशोक अग्रवाल, ब्रजेश सिंह सहित तमाम गायत्री परिजन लगे हुए हैं।