



गुरसरांय(झांसी)। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी संचालक द्वारा समय से जहां गैस की सप्लाई नहीं की जा रही है वहीं जब कभी होम डिलेवरी की जाती तो डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ताओं से नियम विरुद्ध वसूली की जाती है यहां तक की गैस एजेंसी संचालक के पास जब कोई उसे गैस सप्लाई न होने की शिकायत करता है तो वह उपभोक्ता के साथ अभद्रता करने से नहीं चूकता है। 25 जून 2025 को दो दिन से छोटी गैस सर्विस एजेंसी (हिंदुस्तान पैट्रोलियम) गुरसरांय के संचालक से जब 2 दिन से घरेलू गैस सिलेंडर होम डिलेवरी बार-बार कहने के बाद भी न होने की शिकायत की गई तो उन्होंने कहा की मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिसको लेना हो घर से ले जाओ इसको लेकर एक उपभोक्ता ने आपबीती जिला कंट्रोल रूम पर अपनी शिकायत दर्ज कराई इसके पहले भी कई उपभोक्ताओं से होम डिलेवरी के नाम पर बड़ी हुई धनराशि उक्त गैस एजेंसी संचालक द्वारा वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत भी उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से की थी लेकिन अपने प्रभाव के दम पर गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहा है और गुरसरांय नगर समेत पूरे क्षेत्र की जनता को गैस आपूर्ति के नाम पर बड़ी परेशानी झेलना पड़ रही है। नगर के लोगों ने इस संबंध में प्रशासन से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।