June 24, 2025 9:00 am

झाँसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली सोने से ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बंगरा झाँसी – जनपद झाँसी के थाना उल्दन पुलिस ने एक अंतरजनपदीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नकली पीली धातु से बनी ईंट और चेन में कुछ अंश असली सोना मिलाकर आम नागरिकों को धोखा देकर ठगी करता था। गिरफ्तारी थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम निमौनी के पास से की गई, जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चारों अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:*

अजमेरी अली (22 वर्ष) पुत्र रहमत अली ,फैजान अली (22 वर्ष) पुत्र गुलाम गौस,गुलाम गौस (50 वर्ष) पुत्र छोटे,रमज़ान खान उर्फ नट (50 वर्ष) पुत्र शिवबालक सभी निवासी ग्राम बांधी, थाना रैपुरा, जनपद चित्रकूट ।

*”बरामदगी:* एक पीली धातु से बनी ईंट, 6 पीली धातु की चेन,एक लोहे की छेनी, 2 अवैध तमंचे (315 बोर) और 3 जिन्दा कारतूस ,एक रिवॉल्वर (32 बोर) और 1 कारतूस, 3 मोबाइल फोन ,कुल ₹5000 नकद, एक सीज की गई अल्टो कार (UP-80 CC9090) आरोपी नकली सोने की वस्तुओं में थोड़ा असली सोना मिलाते थे और भोले-भाले लोगों को कम कीमत में सोना बेचने का झांसा देते थे। वे लोगों को सुनार से चेक करवाने को कहते, और परीक्षण में थोड़ा सोना मिलने पर लोग विश्वास कर लेते थे। इसके बाद वे ठगी का शिकार हो जाते।

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरैल ने किया, जिनकी टीम में चौकी प्रभारी साजेश कुमार, एसआई रमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, दीपचंद मौर्य व रोहित पाठक शामिल थे आरोपियों के विरुद्ध थाना उल्दन में मु.अ.सं. 61/2025, धारा 318(4) बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

“”झाँसी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध सौदे या ‘सस्ते सोने’ जैसे लालच में न आएं, और कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी