



गुरसरांय(झांसी)। मोहर्रम के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी गरौठा असमा वकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्हाेंने ताजियादारों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कोई नई परंपरा न शुरू करने की हिदायत दी। ताजियादारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि ताजिया की ऊँचाई बारह फिट से अधिक नहीं होगी। डीजे के साउंड की आवाज मानक से अधिक न हो और किसी प्रकार का आपत्तिजनक गीत संगीत न बजाएं। ताजियादारों से कहा कि पूर्व से तय रास्तों से ही जलूस निकालें।साथ ही विद्युत विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि ताजिया के जुलूस के समय विद्युत कर्मचारी प्रशासन के साथ मौजूद रहेंगे।वही नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के पूर्व साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं और ताजिया जलूस के रास्तों को सही कराएं। रास्ते में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। रास्ते में जो तार लटक रहे हैं उसे विद्युत विभाग समय से सही कर लें।सरकार की मंशा के अनुरूप पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाएं। नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हर वक्त मुस्तैद और मौजूद रहेगी। अंत में आभार व्यक्त थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया। आज की बैठक में प्रमुख रूप से एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया पेश इमाम शहाबुद्दीन सिद्दीकी,पंडित राम नारायण पस्तोर, इकराम खांन, अवधेश प्रताप सिंह फौजी,नजीर माते,गुलाब चंद्र जैन,आत्माराम फौजी,अली माते, रवि जैन,नसीर अहमद,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,वसीम अकरम सहित बड़ी संख्या में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
विद्युत,जल,अतिक्रमण को लेकर रहा विशेष फोकस
शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने जगह-जगह ढीले तार से लेकर व खम्भों की खस्ता हालात एवं कई जगह विद्युत खम्भें न होने से दुर्घटना की आशंका के प्रति ध्यान आकर्षित कराया गया जिस पर अवर अभियंता विद्युत ने आज से ही काम चालू करना बताया जिस पर उपस्थित लोगों ने अवर अभियंता की सराहना की। वही दूसरी ओर जल निगम व जल संस्थान की ओर से कोई भी अधिकारी मीटिंग में मौजूद नहीं रहा जबकि नागरिकों ने जल निगम द्वारा पूरे नगर के वार्डों के रास्ते खोदकर डालने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के साथ-साथ जल निगम द्वारा बिछाई गई लाइनों से पानी जनता को न मिलने से हो रही परेशानी की बात को रखा लेकिन जल संस्थान से लेकर जल निगम का कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौजूद न होने से परगना प्रशासन की ओर से आये नायव तहसीलदार रविंद्र विक्रम सिंह ने इस बात को नोटिस में लिया और कार्यवाही का भरोसा दिलाया।वही अतिक्रमण नगर में टाउन क्षेत्र के अंदर और बाहर होने से आवागमन में हो रही परेशानी से लेकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अतिक्रमण हटाने की बात रखी। इस पर मौके पर नगर पालिका की ओर से कोई अधिकारी न होने से और राजस्व विभाग व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का उत्तर नहीं दिया गया और समस्या जस के तस बनी देखी जा रही हैं।