June 24, 2025 10:15 am

आबकारी विभाग आया हरकत में अस्ता प्रतीक्षालय से हटवाई शराब दुकान महिलाओं,छात्राओं को मुसीबत बनी थी शराब दुकान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। आखिरकार जनता द्वारा सार्वजनिक स्थान की शराब की दुकान को कई दिनों से हटाये जाने की मांग आबकारी विभाग ने जायज मानते हुए स्थान्तरित कर दी है।कई दिनों से गाँव के यात्री प्रतिक्षालय के पास खुली शराब की दुकान हटाये जाने की मांग की जा रही थी। शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए आवकारी विभाग ने दुकान के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके वाद भी दुकान न हटाये जाने पर 22 मई गुरुवार को आवकारी अधिकारी सोनी बाला ने अपनी टीम के साथ गुरसरांय कोटरा मुख्य मार्ग पर अस्ता ग्राम प्रतीक्षालय के पास उक्त देशी शराब की दुकान को हटा कर सख्त विभागीय कार्यवाही की है बताते चले कि अस्ता गाँव के पूर्व प्रधान जगराम सिंह अस्ता,राजकुमार,संतोष कुमार ,सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अधिकारियों से अपनी शिकायत मे वताया था कि स्कूल की छात्राओं ओर महिलाओं का यहाँ आने जाने के दौरान शराब को दुकान होने से अराजकता का माहौल वन रहा था शराब की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया गया दुकान हटने से खुशी की लहर गांव व आसपास के क्षेत्र में दौड़ गई है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी