June 24, 2025 10:29 am

85 करोड़ खर्च के बाद भी गुरसरांय-गरौठा टाउन क्षेत्र में क्या अब पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगा….?  तारीख पर तारीख निकलने के बाद लग रहा है योजना अब ठंडे बस्ते में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुरसरांय-गरौठा में 85 करोड़ रुपये की लागत से हर-घर-नल हर-घर-जल योजना के माध्यम से गुरसरांय नगर के लोगों को और गरौठा टाउन क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराए जाने का मुहूर्त शुभारंभ का अब सपना ही दिख रहा है और शुभारंभ के नाम पर कई बार टेस्टिंग कर जनता से लेकर सरकार को जल निगम के अधिकारियों और काम करा रही कंपनी भ्रमित कर अपनी नाकामयाबी को छुपा रही हैं तो दूसरी ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन और शासन द्वारा काम कराने वाली संस्था के विरुद्ध कार्यवाही न करना लग रहा है संबंधित कंपनी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इस योजना में भारी घपला हुआ है क्योंकि गुरसरांय टाउन क्षेत्र में अभी तक सभी वार्डों में पाइप लाइनों को नहीं बिछाया गया और कुछ वार्डों में बिछाया गया है तो टेस्टिंग में ही उस क्षेत्र में पानी आपूर्ति लगभग पूरी तरह फेल साबित हुई है और अब तो लग रहा है की जिला प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस परियोजना से हाथ खड़े कर दिए हो क्योंकि जिस योजना को सालों पहले जनता के उपयोग हेतु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहिए अब तक 15 अप्रैल तक तो विभाग के अधिकारी आज-कल आज-कल में पानी सप्लाई किए जाने का वायदा करते रहे लेकिन अब मई 2025 की 16 तारीख गुजर जाने के बाद विभाग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का इस संबंध में कोई अधिकृत बयान नहीं आया है की पेयजल सप्लाई कब से चालू की जाएगी या योजना पूरी तरह फेल हो गई है और तारीख पर तारीख देने के बाद लग रहा है मामला ठंडे बस्ते में चला गया है और इसका खामिआजा आम जनता को भोगना पड़ रहा है की गर्मी में जो गुरसरांय नगर टाउन क्षेत्र में पहले से बनी व्यवस्था जल संस्थान द्वारा टंकी के माध्यम से पेयजल सप्लाई होती थी वह भी बुरी तरह इस योजना से प्रभावित हुई है और पानी के लिए गुरसरांय के वाशिन्दा पूरी तरह परेशान हैं। नगर व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से इस संबंध में जनहित व शासन हित में तुरंत कार्यवाही की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी