July 11, 2025 6:09 pm

स्टाफ कमी से जूझ रहा गुरसरांय में विद्युत व्यवस्था उतरी पटरी से,उपभोक्ताओं का रोका जाए शोषण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय क्षेत्र से लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालत यह हो गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में 21 जून को दिन के जहां रुक रुक कर 6 घंटे बिजली मिली वहीं अस्पताल के बगल में रखें विद्युत ट्रांसफार्मर ने शाम 7:00 फाल्ट हो जाने से बिजली देना बंद कर दिया जिससे धनाई मोहल्ला अस्पताल समेत कई क्षेत्रों में 11:00 लगभग रात्रि को कुछ समय के लिए बिजली आई और फिर रात भर गुरसरांय सरकारी अस्पताल समेत पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं आई जिससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं जहां प्रभावित हुई वहीं कई वैक्सीन जो अस्पताल में कोल्ड स्टोर में रखी जाती हैं उनकी खराब होने की स्थिति बनती बिगड़ती नजर आई। उधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से लेकर नगर के कई लोगों ने उक्त व्यवस्था सुधारे जाने की विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोगों से बात की लेकिन नगर में जगह-जगह बिजली लड़खड़ाई हुई होने के चलते और संविदा कर्मियों की विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने 50 फीसदी छटनी करने से विद्युत मरम्मत से लेकर आदि काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यहां तक की पुराने बस स्टैंड पर लगे विद्युत खम्मा पूरी तरह गिरने की स्थिति में है। जिससे भारी जन धन हानि की आशंका बढ़ रही है लेकिन विद्युत विभाग के पास स्टाफ की भारी कमी है तो दूसरी ओर विद्युत विभाग के छोटे अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों को संविदा स्टाफ की कमी रखने की बात नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि वह अपने बड़े अधिकारियों से कैसे समस्या बताएं। इस प्रकार गुरसरांय नगर में जगह-जगह विद्युत व्यवस्था आए दिन बिगड़ रही है तो दूसरी ओर गुरसरांय नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में गरीब मेहनतकश विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध कई मुकदमे तरह-तरह के थोप दिए गए हैं। इन उपभोक्ताओं की हालत है कि दो वक्त की रोटी भी है वह मुश्किल मजदूरी करके जुटा पाते हैं ग्राम सिर्वो में दर्जनों मजदूरों पर विद्युत विभाग ने सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा कुछ महीनों पहले दर्ज कर रखा है। जिसमें कई मजदूर तो गांव में ही उस वक्त नहीं थे यह आवाज गांव से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लगातार उठ रही है वहीं जगह-जगह उपभोक्ताओं पर बेवजह मुकदमे थोपे गए हैं जिससे जनता बुरी तरह परेशान है। क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक से विद्युत व्यवस्था सुधार व उपभोक्ताओं का शोषण रोकने की मांग की है।

जल्द व्यवस्था सुधार कर उपभोक्ताओं के शोषण रोकने हेतु होगी कार्यवाही-जवाहर लाल राजपूत

इस संबंध में मीडिया द्वारा गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत से जब बात हुई तो उन्होंने कहा जल्द से जल्द आवश्यकता अनुसार संविदा स्टाफ गुरसरांय विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में बढ़ाया जावेगा ताकि वहां पर निर्धारित रोस्टर अनुसार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिजली मिल सके साथ ही जोखम्मे लगना है या झुके पड़े हैं उन पर जल्द से जल्द काम होगा साथ ही उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की जो बात आ रही है आम उपभोक्ताओं के साथ गुरसरांय में बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर शासन स्तर से निस्तारण कराया जावेगा और किसी भी उपभोक्ता के साथ बे इंसाफी नहीं होगी।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी