November 19, 2025 12:57 am

बिजली का खंभा एवं पेड़ टूट कर गिरा,बड़ा हादसा होते होते बचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झाँसी)। नगर के गुराई मुहल्ला में बारिश से सड़क किनारे लगा पेड़ एवं बिजली का खंभा गिर गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। वहीं,तार भी टूट गए। गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे गुराई बाजार में नितेश सोनी के घर के पास लगा पेड़ बिजली के खंभे पर गिर गया। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई। इसकी सूचना नितेश सोनी ने तुरंत विद्युत विभाग को दी जिस पर मौके पर पहुुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के तार काटकर अलग कर दिये है। इस संबंध में जब बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी शाश्वत सिंह से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विद्युत कर्मियों को बिजली खंभा सही करने के लिए भेजा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। मुहल्ले के राजू सोनी,अर्पित अग्रवाल,दीपक पाटकर,छोटू अग्रवाल,सुभाष बाबू सोनी,ओम प्रकाश सोनी,राजकुमार पाटकर, छक्की,मीनू सोनी,सतीश,भारत अग्रवाल,ललित सोनी आदि लोगों ने जल्द समस्या के निदान की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी