July 11, 2025 5:01 pm

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नौ गायों की मौत को लेकर विभिन्न संगठनों ने जल्द कार्यवाही की मांग एसडीएम को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की उठी मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गौ संरक्षण को लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हो यहां तक की सरकार ने उत्तर प्रदेश में गौ सेवा आयोग का गठन कर बुंदेलखंड के झांसी जिले के श्याम बिहारी गुप्ता को राज्यमंत्री का दर्जा देकर गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया है लेकिन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के गृह जनपद की गरौठा तहसील में एक साथ नौ गायों की मौत विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हो गई है और समाचार लिखे जाने समय तक प्रशासन ने विद्युत विभाग की लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध इस संबंध में कोई कानूनी कार्यवाही या मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि दूसरी ओर विद्युत विभाग इस समय गरीब उपभोक्ताओं के प्रति इतना तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाएँ हुए हैं कि जिस उपभोक्ता के पास दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे हैं और उसकी जरा भी विद्युत कनेक्शन में लापरवाही पाई जाती है तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करवाए जा रहे हैं और इस प्रकार पूरे गरौठा तहसील में कई सैकड़ो मामला आम उपभोक्ताओं के विद्युत विभाग द्वारा की जा रही तानाशाही गरीब उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के मामले तैरते नजर आ रहे हैं जिसकी कोई सुनने वाला नहीं है तो दूसरी ओर विद्युत अव्यवस्था के चलते

पूरे झाँसी जिले में हाहाकर मचा हुआ है और स्वयं सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष आमजन समाजसेवी संगठन इस संबंध में आए दिन आवाज उठा रहे हैं लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नहीं है बताते चले कस्बा गरौठा के समीप गुरसरांय रोड़ फौजी ढाबा के समीप पुराने पेट्रोल पंप के पास मौजा गरौठा खुर्द में उदयभान पुत्र मातादीन के खेत से 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन निकली हुई है। खेत में विद्युत लाइन का एक तार टूटा हुआ जमीन से थोड़ी ऊपर लटका हुआ था। जिससे गाये खेत में टूटे हुए तार की चपेट में आ गई जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था। विद्युत करंट की चपेट में आने से नौ गायों की मौके पर ही मौत हो गई।जिनमें आठ गायें तथा एक बछड़ा है।घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी गरौठा मनोज कुमार सरोज, विद्युत एसडीओ ललतेश कुमार यादव, जेई लक्ष्मी नारायण, पशु चिकित्साधिकारी शैलेंद्र कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग तथा गायों के पालक मौके पर पहुंच गए। जिसमें नीतेश दीक्षित, जितेंद्र एवं अजेंद्र यादव के अलावा और अन्य गाय पालक मौके पर पहुंचे। मृतक गायें गरौठा एवं गरौठा खुर्द की है पशु डॉक्टर द्वारा मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया। वही इस घटना को लेकर लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है‌।

जिला गौ रक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग

विद्युत विभाग की लापरवाही से नौ गायों की 13 जून शुक्रवार को हुई दर्दनाक मौत के पीछे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है क्योंकि खंभे से खंभे के बीच की दूरी विद्युत लाइन के नीचे गार्डन का तार न डले होने से यह हादसा हुआ है इसको लेकर जिला गौ रक्षा प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद झांसी ग्रामीण के राघवेंद्र निरंजन ने डिप्टी कलेक्टर गरौठा को 14 जून को ज्ञापन देते हुए बताया कि विद्युत विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नौ गौवंश विद्युत लाइन के टूटने से काल कवलित हो गया है इसकी विधिक जांच गौवंश की हत्त्या होने के कारण सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

मीडिया द्वारा उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्ता से जब मीडिया ने 15 जून रविवार को फोन पर नौ गौवंशों की विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुई मौत के बारे में क्या कार्यवाही की जावेगी उन्होंने कहा इस संबंध में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ गाय पालकों को मुआवजा दिए जाने के लिए जल्द कार्यवाही की जावेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, राघवेंद्र निरंजन, अवधेश प्रताप सिंह फौजी, जय ठाकुर, अब्बू मुखिया अस्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी