June 24, 2025 9:37 am

नगरपालिका की उदासीनता के कारण थोड़ी सी ही बरसात होने से टीचर्स कॉलोनी के घरों में भर जाता हे पानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय में सोमबार को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया।वही मुख्य नाले की सफाई ना हो पाने से टीचर्स कॉलोनी के घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
करीब 20 वर्ष से टीचर्स कॉलोनी की नालियों के निकास की समस्या का हल नगर पालिका नहीं निकाल पा रही। सड़क के किनारे नाला छोटा एवं ऊंचा है और नालियां नीची है। नाले को राजनैतिक लोगों एवं दुकानदारों ने पाट रखा है, जिससे जे सी बी से उनकी सफाई नहीं हो पा रही। नालियां नाप दानों के पाइपों पर रखी है जिससे नाली को नहीं उठाया जा सकता। यदि सड़क किनारे अरजरिया की अस्पताल से टंकी तक नांले की गहराइकर दी जाए तो यह समस्या हल हो सकती है। इसकी मांग मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने के बाद समस्या का हल नहीं निकल रहा। मुहल्ले बासी इसकी सिकायत कई बार नगरपालिका प्रसाशन से कर चुके हें लेकिन नगरपालिका इतनी गहरी नींद में सोई हुई हे कि उसे नगर बासियों की समस्या सुनाई ही नहीं दे रही हे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी