
गुरसरांय(झांसी)। नगर व क्षेत्र के गैस उपभोक्ता इस समय गैस एजेंसी संचालक की मनमर्जी,अवैध कमाई के चलते बुरी तरह परेशान हैं और हफ्तों हफ्तों से गैस उपलब्ध न होने से रोजमर्रा की मुख्य आवश्यकता भोजन व्यवस्था बनाना दूभर हो गया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक झांसी जिले की गरौठा तहसील के गुरसरांय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के संचालक छोटी गैस सर्विस एजेंसी उपभोक्ताओं को 10-15 दिनों से गैस होम डिलीवरी देना पूरी तरह बंद कर दिया है और गैस एजेंसी संचालक गैस को अधिक दामों में बेच सके को लेकर जब ट्रक आता है तो उसको गुरसरांय मऊरानीपुर रोड स्थित एजेंसी कार्यालय पर ट्रक रोककर रेट से अधिक दाम प्रति गैस सिलेंडर बिक्री कर देता हैं ताकि उसको अवैध कमाई हो सके। जिसके चलते आम उपभोक्ता बुरी तरह परेशान हैं। इसके पहले कल उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री पोर्टल से अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की लेकिन गुरसरांय छोटी गैस सर्विस एजेंसी संचालक अपनी ऊंची पहुंच के चलते तथा अधिकारियों की मिली भगत के चलते गैस एजेंसी संचालक के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से अपनी तानाशाही कार्यशैली में बदलाव न कर लगातार जनता का शोषण कर रहा है। 18 नवंबर मंगलवार को भी सरकार के नियम विरुद्ध गैस एजेंसी संचालक ने मनमाफिक रुपया वसूल कर पास के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर न देकर कालाबाजारी की चर्चा जोरो पर रही। बताते चलें इस एजेंसी का गैस गोदाम स्टॉक गुरसरांय से 3 किलोमीटर दूर अड़जरा ग्राम में हैं और गैस वही उतरना चाहिए लेकिन उक्त गैस संचालक शासन के नियम विरुद्ध गुरसरांय टाउन क्षेत्र मऊरानीपुर रोड स्थित छोटी गैस एजेंसी कार्यालय पर गैस सिलेंडर का भरा ट्रक गैर कानूनी ढंग से उतराकर जहां बस्ती में कभी भी कोई आगजनी से दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। वहीं आम उपभोक्ताओं को ठगा व परेशान किया जा रहा है जिसका जिंदा प्रमाण गैस सिलेंडर बिक्री का ऑनलाइन भुगतान ग्राहकों से बहुत कम किया जाता हैं इसके 3 माह के ऑनलाइन गैस सिलेंडर बिक्री के रिकॉर्डों की जांच की जाए तो बड़ा गोलमाल साबित हो रहा है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश शासन की छवि पर भी भट्टा लग रहा है। नगर व क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं ने इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही की जिला प्रशासन व शासन मांग की है। साथ ही इस जांच में उच्चस्तरीय टीम गठित करने की भी पहल की है।





