November 19, 2025 1:36 am

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने गुरसरांय में किया स्थलीय निरीक्षण अवैध अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप,दुबारा जल्द होंगी कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय(झांसी)। 22 जुलाई मंगलवार को सरकारी जमीनों पर सालों से कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं को अगर निष्पक्ष प्रभावी योगी सरकार का सख्त कानून का पालन होता है तो गरौठा के डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार और नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमणकारियों के लिए आज मंगल के दिन अमंगल की हरी झंडी दिखाकर पूरी तरह धरातल पर चाहे गुरसरांय के ऐतिहासिक तालाब के बांध की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित चल रहे विवाद हो या फिर सरकारी नगर की पच्चीसा में सेक्टर की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा संबंधित विवाद जो वर्षों से गरौठा में धीमी गति से चलकर दबे हुए थे डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार ने आज नगर पालिका की टीम लेकर तालाब माता मन्दिर बांध पर बने मंदिरों से लेकर विवादित अतिक्रमण को लेकर मौके पर निरीक्षण किया और गुरसरांय के एरच रोड़ स्थित पच्चीसा में सार्वजनिक सेक्टर पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर मौके पर मुआयना किया उन्होंने राजस्व विभाग के लेखपाल से लेकर नगर पालिका के स्टाफ से भी उक्त अतिक्रमण स्थलों की बारीकी से जानकारी ली और मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों को बताया कि इस संबंध में जल्द राजस्व विभाग की और नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ वह जल्द दुबारा आकर सरकारी भूमि को अगर अतिक्रमण पाया जाता है तो विधिक कार्यवाही की जावेगी डिप्टी कलेक्टर गरौठा सुनील कुमार के साथ नगर पालिका परिषद गुरसरांय से राजस्व लिपिक योगेंद्र कुमार मिश्रा,निर्माण लिपिक मनीष कुमार बुधौलिया आदि स्टाफ मौजूद रहा। आज कस्बे में अवैध अतिक्रमण को लेकर क्या कार्यवाही होती है इसको लेकर काफी चर्चा देर शाम को तेज रही वहीं अवैध अतिक्रमणकारियों में भी हड़कंप मचा देखा गया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी