
गुरसरांय (झांसी)। सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु बेल पत्र,धतूरा और जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे।नगर के प्रमुख शिवालयों में कल्याण बाल विद्या मंदिर के प्राचीन भीमाशंकर मंदिर,इसके अलावा पटकाना ,मातवाना,परकोटा, नारायणपुरा,नई बस्ती,कटरा, गांधीनगर मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे। जानकारी के अनुसार,सावन के सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु अपने परिवार की खुशहाली और लोक मंगल के लिए सावन में शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। मंदिरों में लग रहे जयकारों और घंटों की आवाज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।




