June 24, 2025 9:28 am

झांसी में शराब की दुकान को लेकर हुआ विवाद,महिला ने युवक को पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

झांसी में मंगलवार को शराब की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस दोनों को समझाने का प्रयास कर रही थी कि इसी बीच दूसरे पक्ष की महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

यह देख दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिस महिला और युवक को पकड़ कर थाने ले गई। ये मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है।

झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास एक परिवार रहता है। नीचे दुकानें किराए पर चला रखी हैं। इन दुकानों में दो अंग्रेजी शराब की दुकानें भी संचालित होती हैं। बीते दिनों दुकान के मालिक ने किरायेदार से दुकानें खाली करने की बात कही, तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। मंगलवार को जब शराब का नया ठेका होने पर अपनी दुकान खोलने युवक पहुंचा तो दुकान मालिक ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। जहां एक पक्ष की महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। वही पुलिस महिला ओर पुरुष को थाने ले आई। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी