November 19, 2025 1:34 am

गुरसरांय में विद्युत खंभे न लगे होने से वार्ड नं 15 के उपभोक्ता बुरी तरह परेशान सालों से विद्युत विभाग जानबूझकर बना अंजान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। नगर में विद्युत खंभे न लगाए जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल समय पर देने और कनेक्शन विधिवत होने के बाद भी वर्षों से यहां पर विद्युत कनेक्शन तो कर दिए गए लेकिन विद्युत खंभे न लगे होने से नियम विरुद्ध विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते सालों से लगभग 4 खंभे न लगे होने से उपभोक्ताओं को लम्बी डोरी डालकर खंभों से तो कभी दूसरी जुगाड़ कर के विद्युत उपभोग करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं पूरा मामला गुरसरांय नगर के वार्ड नंबर 15 जैन स्कूल के पास का हैं जहां 24 जुलाई गुरुवार को हालत यहां पर रह रहे लगभग 30 घरों के परिवार के सामने उमस भरी भीषड़ गर्मी के बीच अभी तक जहां से उपभोक्ता डोरी डाले हुए थे वहां पर एक भू स्वामी के मकान का निर्माण होने के चलते लगभग 25 परिवारों (घरों) की डोरियां हटा दी गई हैं ऐसी स्थिति में इन घरों में रह रहे बूढ़े,बच्चे,जवान जहां बुरी तरह बेहाल है वहीं किसी भी पल कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। हालांकि इस संबंध में नगर के प्रमुख समाजसेवी और राष्ट्रभक्त संगठन के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी (बल्ले) ने उक्त समस्या को लेकर जल्द निस्तारण करने के लिए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग गुरसरांय को भी ज्ञापन दिया था और आज घटना की गंभीरता को लेकर उपखण्ड अधिकारी गुरसरांय शाश्वत सिंह को समाजसेवी और राष्ट्रभक्त संगठन के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी (बल्ले) ने कार्यालय पहुंचकर पूरी जानकारी देते हुए खंभे लगवाए जाने की मांग की है। जिस पर उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया।

विधायक ने जल्द खंभे लगवाए जाने का दिया आश्वासन

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत से इस संबंध में जब उक्त खंभे न होने के चलते आ रही विद्युत समस्या की बात रखी तो उन्होंने कहा इस संबंध में पूरी जानकारी कर हर कीमत पर जल्द से जल्द खंभे लगवा कर मोहल्ले वासियों की विद्युत समस्या का निदान किया जायेगा।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी