



गुरसरांय(झाँसी)। खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर की धर्मपत्नी मेधा नेवालकर के आकस्मिक निधन पर कॉलेज परिवार और विभिन्न संस्थाओं से लेकर विभिन्न संगठनों सामाजिक लोगों गणमान्य नागरिकों की जगह-जगह शोकसभाएँ हुई और शोक संतृप्त दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंडित रामसहाय शर्मा खेर इंटर कॉलेज में कॉलेज के विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंडित बृजकिशोर व्यास की अध्यक्षता में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी, सनद चौधरी, सतीश चौरसिया, ओपी शर्मा, सुशील स्वामी, मनीष नेवालकर, कैलाश प्रकाश गुप्ता, राकेश खरे, नरेंद्र जैन, आलोक द्विवेदी, अखिलेश पिपरैया, जगमोहन समेले, गंगाप्रसाद श्रृंगीऋषि, कुलदीप कोबलकर, कौशलेश मिश्रा वहीं पत्रकारों की एक बैठक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अशोक सेन, फूल सिंह परिहार, संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, सार्थक नायक, आशुतोष गोस्वामी, कौशल किशोर, दीपक जैन, सुनील जैन डीकू, शौकीन खान, सोम मिश्रा, हरिश्चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी, संजू परिहार, कुलदीप सिंह, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे। तो वहीं जनप्रतिनिधियो ने शोक संवेदननाएँ की व्यक्त
विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एडवोकेट हरगोविंद कुशवाहा, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने भी मेधा नेवालकार के अकस्मात निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व संकट की इस घड़ी में ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान हेतु प्रार्थना की है।