



गुरसरांय(झांसी)। एक तरफ भीषण गर्मी से आदमी बुरी तरह परेशान हैं,तो दूसरी तरफ लगातार एक हफ्ते से अधिक समय से लगातार बिजली शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के 50% समय भी बिजली उपलब्ध न हो पाने से आम जनता पानी से लेकर आवश्यक सेवाओं को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ब्रेक लगा दिया है और लगातार अखबारों से लेकर विद्युत अव्यवस्था की खबर प्रशासन,विद्युत विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी कोई भी इस समस्या को निजात दिलाने की दिशा में नही दिख रहा है। उधर गुरसरांय नगर में विद्युत लाइनमेनों से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी जनहित में कोई काम करते नजर नही आ रहे है तो स्थानीय संविदा लाइनमेनों के सहारे स्थानीय संविदा कर्मी होने के चलते विद्युत लाइन से लेकर आवश्यक सेवाओं को नहीं करते हैं और सुबह से लेकर शाम तक देर रात तक सिर्फ और सिर्फ पैसों के चक्कर में जनता को परेशान करते नजर आ रहे हैं उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा तरह तरह से परेशान किया जा रहा है तो दूसरी ओर अपने चहेते और संपर्क लोगों को और स्वयं विद्युत संविदा कर्मी चोरी करते और चोरी करवाते नजर आते हैं इस प्रकार आम उपभोक्ताओं से लेकर पूरी जनता और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर पेयजल आदि व्यवस्था विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार विद्युत लगातार कई घंटे न आने से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। कस्बा गुरसरांय से लेकर क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में उच्चस्तरीय कार्यवाही कर जल्द जनता का उत्पीड़न रोक कर विद्युत व्यवस्था निर्धारित रोस्टर अनुसार बहाल करने की मांग की है।