
गुरसराय।राजकीय इंटर कॉलेज उरई जालौन में आयोजित 69 वीं मंडलीय एथलेटिक युवक समरोह में खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रवेश कर लिया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में धर्मेन्द्र रायकवार 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में द्वितीय,अरुण कुमार हैमर थ्रो एवं ऊंची कूंद में द्वितीय,आशीष भाला फेंक में प्रथम,नव्या गोला फैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी, क्रीड़ाध्यक्ष विनोद कुमार एवं सुधीर कुमार पाठक, पूर्व क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले,जितेंद्र पटेल पिपरा आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेश पालीवाल, प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर, सुशील स्वामी,सतीश चौरसिया आदि ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।





