



खेरापति हनुमान मंदिर एरच के प्रांगड़ में श्री 1008 उमेश दत्त गिरी सानडिल महाराज के सान्निध्य में चल रहे श्रीराम माह यज्ञ एवं श्री रामलीला महोत्सव के पाँच में दिन शवरी का प्रसंग एवं बाली सुग्रीव वध की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में सवरी का सुन्दर प्रसंग सुन श्रोता भाव विभोर हुए। रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समाज सेवी सतीश चन्द्र चौरसिया एडवोकेट एवं विशिष्ट स्थिति के रूप में रामनारायण पस्तोर, प्रदीप कोठारी, अवधेश सिंह फौजी, आत्माराम, अखिलेश तिवारी सुट्टा ने आरती कर किया। इस मौक़े पर अतिथियों का स्वागत ओमकार सिंह, अशोक कुमार दुबे, धर्मेंद्र बाजपेयी, महेश सिंह मुखिया, शंकरलाल, राम प्रकाश चौरसिया, बीरेन्द्र सोनी, घनश्याम सिंह यादव, रघबीर शरण श्रीवास्तव एवं समिति के सदस्यों ने माल्यार्पणकर एवं पीला शॉल ओढ़ाकर किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री भक्त प्रह्लाद जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया जिलामंत्री भाजपा ने किया इस मौक़े पर मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया ने बोलते हुए कहा हम सभी को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए तभी हम महान बनैगे श्रीमद् रामायण का पाठ रोजाना करना चाहिए। तभी हमारे बच्चों के अंदर संस्कार उत्पन्न होंगे पूर्व समय मैं शाम के समय सभी के घर में रामायण का पाठ होता था। जिस कारण सभ्यता एवं संस्कृति हम सभी के अंदर जाग्रत रहती थी सभी अच्छे कार्य करते थे सदमार्ग पर चलते थे, आज हम सब भूल चुके हैं इसी कारण नई पीढ़ी भटक गई है, आज ज़रूरत है हम सभी रामायण की चौपाइयों का पाठ करें व अंदर धारण करे तो अवश्य बदलाव आएगा व पुनः राम राज्य स्थापित होगा। उन्होंने सभी से बुराई छोड़ने तथा अच्छाई धारण करने का संकल्प करवाया इस मौके पर परसराम सिंह यादव, चुन्नीलाल उदैनिया, रघुबीर सरन, आशीष यादव सहित हजारों की संख्या में माताएँ बहनै एवं भाई उपस्थित रहे।