



बंगरा झांसी – झांसी जनपद के कटेरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मगरवारा में 5 अप्रैल 2025 को आयोजित सम्राट अशोक महान की जयंती कार्यक्रम के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब कार्यक्रम में आमंत्रित भारतीय जनता पार्टी से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा के साथ मंच पर अभद्रता की गई और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास हुआ। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेंद्र कुशवाहा एवं संचालन बालचंद कुशवाहा द्वारा किया जा रहा था। मंच पर जैसे ही मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने सम्राट अशोक, सीता माता, के आदर्श और भगवान श्रीराम के जीवन पर उद्बोधन देना शुरू किया, तभी प्रेमचंद कुशवाहा नामक व्यक्ति ने मंच पर हस्तक्षेप करते हुए उन्हें बोलने से रोक दिया।
आरोप है कि मंच पर हिंदू धर्म एवं श्रीरामायण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उत्तेजक नारे लगाए गए, जिससे मंत्री जी को मंच छोड़कर नीचे उतरना पड़ा। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इससे क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुशवाहा, पार्षद रानीपुर इन के नेतृत्व में छोटेलाल कुशवाहा, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश चंद, बृजलाल, संतोष कुमार सेन, राजाराम, पुष्पेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी थाना कटेरा पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
ज्ञापन में आयोजकों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, राज्यमंत्री का अपमान करने और समाज में वैमनस्य फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए, पुष्पेंद्र कुशवाहा, बालचंद कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा एवं लगभग 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, इस घटना से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश का माहौल है और हिंदू समाज के लोग इस अपमान को अपने धर्म और गरिमा पर सीधा प्रहार मान रहे हैं।