



गुरसरांय(झांसी)। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से बिजली की आँख मिचोली जारी है सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल किए हुए है।नौ बजे के बाद लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।बिजली की कटौती ने लोगों की कई दुश्वारियां और बढ़ा दी हैं।ऐसे में दिन व रात में हो रही अघोषित बिजली कटौती लोगों के जी का जंजाल बनने लगी है।मंगलवार को अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।सुबह से ही तेज धूप के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।जो लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घर से बाहर निकले,वह गर्मी से परेशान नजर आएं।लोग छांव की तलाश में भटकने को मजबूर हुए।गर्मी के चलते दुकानदारों को भी ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है। कारण यह है कि लोग दिन में घर से निकलने में कतरा रहे हैं।दूसरी तरफ बिजली की कटौती ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। नगर में जहां बार-बार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी कटौती हो रही है।इस वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है।मुश्किल से 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।लोगों का कहना था कि दिन और रात में कई बार ट्रिपिंग के चलते उमस भरी गर्मी में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।बिजली कटौती से मुश्किल से कट रही रातें क्षेत्र में बिजली कटौती से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कब बिजली आएगी और कब जाएगी,बता पाना मुश्किल है।दिन तो दिन-रात में भी बिजली रानी दगा दे रही है।ऐसे में उमस भरी गर्मी में रात काटना मुश्किल हो रहा है।लोग बिजली विभाग के इस रवैये पर जमकर कोस रहे हैं।समुचित बिजली नहीं मिलने के कारण तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।घंटों देर तक बिजली गुल रहने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।अब देखना है जिला प्रशासन से लेकर शासन और जनप्रतिनिधि व्यवस्था सुधार में क्या भूमिका अदा करते हैं।
करंट गोल विधानसभा चुनाव में न करा दे बिजली विभाग….?
विद्युत विभाग की तानाशाही,भ्रष्टाचार,आम जनता के साथ लूटखसूट और गुंडई से लेकर आम उपभोक्ताओं को फर्जी मुकदमों में घसीटना गुरसरांय से लेकर झांसी जिले और पूरे बुंदेलखंड में इस समय आम बात हो गयी है और विद्युत विभाग के अधिकारियों की इस कार्यशैली की जानकारी जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन और शासन के आला अधिकारियों से लेकर ऊर्जा मंत्री को होते हुए भी बेलगाम विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही न करना और जनता का लगातार हो रहा शोषण के चलते आम जनता जहाँ बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर शासन की ढिलमुल नीति से तंग आकर कही जहाँ पूरे बुंदेलखंड में लगातार दूसरी पंचवर्षीय विधानसभा चुनाव में बीजेपी का झंडा लहरा रहा है और लोकसभा 2024 में हुए चुनाव में केवल झांसी सीट पर भाजपा एक सीट पर सिमट कर रह गई है यह केवल जनता की समस्याओं को धरातल पर सरकार द्वारा न सुनने के कारण हुआ है क्योंकि जहां हाकिम हो बेदर्द वहां फरियाद क्या करना और भाजपा के नेताओं से लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का हाल यह है कि एक साल से वह ब्लॉक टाउन क्षेत्र से लेकर शासन द्वारा विकास जन कल्याणकारी योजनाओं को देखने के लिए फील्ड में जाने से बचते हैं और अफसरशाही के चलते बंद कमरों में ही सब ड्यूटी का कॉलम पूरा करते दिखते हैं।
बिजली व्यवस्था जल्द सुधरे अधिकारियों से वार्ता जारी है -जवाहरलाल राजपूत
10 जून शाम 6:30 बजे लगभग गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत से जब गुरसरांय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे से खराब विद्युत व्यवस्था के चलते जनता को रही परेशानी के बारे में बताया गया तो उन्होंने मीडिया को फोन पर बताया कि विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत चल रही हैं और जल्द ही व्यवस्था में सुधार होगा।उपभोक्ताओं को हो रहे शोषण जाँच के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न मुकदमा बाजी की मिल रही धमकियाँ के बारे में जब उनसे कहा तो उन्होंने इस संबंध में जल्द से जल्द जनहित में जल्द कदम उठाये जाने की बात कही।
जनता को तुरंत मिले राहत-करुणेन्द्र व्यास
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित करुणेन्द्र व्यास उर्फ तनु महाराज ने गुरसरांय की जनता को हो रही इस भीषण गर्मी में विद्युत न मिलने से आपातकालीन जैसी विकराल स्थिति पैदा हो गयी है इस संबंध में हमारा पूरा संगठन प्रदेश अध्यक्ष को पूरी जानकारी देकर इस संबंध में जल्द से जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर गुरसरांय समेत पूरे झांसी जिले की बिजली व्यवस्था बेहतरीन बनवाने की मांग करेगा और हर कीमत पर हमारा संगठन आम जनता के साथ खड़ा हुआ है।