



गुरसरांय (झांसी)। 1 जुलाई मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि अपने घरों के आस-पास गंदा पानी एकत्रित न होने दे इसके साथ ही साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था रखें लोगों से अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया तथा मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया, टाइफाइड,उल्टी एवं दस्त रोग, स्क्रिबताइफस,लेप्रोस्पायरोसिस रोग से अपना और अपने परिवार का बचाव किया जा सके।रैली के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओपी राठौर द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।ए०एन०एम० एवं आशा बैनर एवं हाथों में तख्तियां स्लोगन लिए हुए रैली निकाली गई नगर के गणमान्य नागरिक भी रैली में उपस्थित रहे। श्री राम सेवा समिति अध्यक्ष सतीश चौरसिया, रामनारायण पस्तोर, अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी, आत्माराम फौजी, जयप्रकाश बरसैयां शिक्षक, नगर के समस्त गणमान्य नागरिक व पत्रकार भी उपस्थित रहे।रैली के उपरांत सभी पत्रकार बंधुओ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के परिसर में वृक्षारोपण एवं मरीजों को फल वितरण किए गए।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय से समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस मौके पर डॉक्टर नेहा जोशी,डॉक्टर देवेंद्र, डॉक्टर रवि कुमार, सतेंद्र तिवारी, संतोष कमार, विष्णु कुमार, पीके राव, वीरेंद्र कुमार, श्रीमती भगवती देवी, श्रीमती नेहा देवी, संजीव कुमार, शशिकांत नायक, प्रतिमा दीक्षित, मधु देवी, अनुराग गुप्ता, विवेक सिंह, सुभाष कुमार, रविता देवी, रजनी प्रजापति, अरविंद यादव, उदय राज शर्मा, रामेश्वर माली सहित बड़ी संख्या में लोग मोजूद रहे।