



गुरसरांय(झांसी)। आखिरकार सिंचाई विभाग द्वारा भारी-भरकम धनराशि खर्च करने के बाद भी बेतवा प्रखंड झांसी के अधीनस्थ मुख्य नहर से बेतवा उपखंड तृतीय गुरसरांय के आगे सरसैडा से बड़वार बाँध भरने के लिए नहर खोदी गयी है और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा नहर का पिछले वर्ष अवलोकन कर बड़वार बाँध भरने हेतु नहर के संचालन का शुभारम्भ भी कर दिया गया है लेकिन बड़वार बाँध में पानी इस नहर से नही पहुँच पा रहा है जिसके चलते वर्तमान में सिर्फ बड़वार बाँध में बीस प्रतिशत जल अधिकतम 6 जून तक बचा हुआ है और जिला प्रशासन द्वारा जलाशय भरने हेतु वर्तमान में नहर बेतवा प्रखंड खोली भी गई थी लेकिन इस नहर से बड़वार बाँध में एक लीटर भी पानी नही पहुँचा और सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च के बाद भी बड़वार बाँध भरने की योजना केवल कागजी दिखाऊ साबित हो रही हैं। इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने सहायक अभियंता बड़वार बाँध नहर सिस्टम से जब पूँछा कि नहर से बड़वार बाँध में पानी क्यों नही भरा जा रहा है तो वह भी कुछ कहने में बचते रहे और कहा कि बरसात में पानी भरने का प्रयास किया जावेगा।इस प्रकार बेतवा नहर सिस्टम पूरी तरह फेल होता दिख रहा है वही दूसरी तरफ बेतवा उपखंड तृतीय गुरसरांय नहर के सहायक अभियंता से लेकर अवर अभियंता अपने कार्य क्षेत्र में नहीं रहते हैं और बजट का बड़े स्तर पर दुरुपयोग हो रहा है बेतवा प्रखंड झांसी में तैनात अधिशासी अभियंता महीनों से नदारद हैं जो जिले से लेकर आला अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी कार्यवाही न करना लग रहा है सिंचाई विभाग में प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है इसी प्रकार बेतवा उपखंड तृतीय और मुख्य केनाल नहर में सफाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गोलमोल होता दिख रहा है तो गुरसरांय नहर कोठी में भी सालों से आवास डाक बंगला मरम्मतीकरण आदि काम मे भारी अनियमितताएं होते हुए जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।