June 24, 2025 9:49 am

खाद्य,औषधि विभाग के अधिकारियों और अवैध कारोबारियों की मिली भगत से मिलावटी खाद्यान्न बिक्री जोरों पर आखिर सैंपल के नाम पर खानापूर्ति कब तक,शासन ले संज्ञान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसरांय (झांसी)। मिलावटी खाद्यान्न और अवैध रूप से मिलावटी घी से लेकर विभिन्न प्रकार की खाद्यान्न बिक्री से आम जनता की सेहत बुरी तरह बिगड़ रही है यहां तक की गुरसरांय सहित आसपास के अस्पतालों में मिलावटी खाद्यान्न के उपयोग किए जाने से अस्पतालों में लीवर ,किडनी,शुगर सहित फूड प्वाइजन के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है लेकिन खाद्य एवं औषधि विभाग के गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और मिलावटी खाद्यान्न बेचने वालों की मिली भगत के चलते जहां एक ओर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही बड़ी दरों पर खाद्यान्न चाहे मिठाई हो या मिलावटी देशी घी सहित विभिन्न खाद्यान्न बिक्री के नाम पर ऊंची दरें जनता से वसूल की जा रही है लग रहा है आम जनता के साथ मिलावटी खाद्यान्न विक्रेता खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारी मिलजुल कर षड्यंत्र पूर्वक जेब पर डाका डाल रहे हैं और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए हुए हैं चर्चा है कि मिलावटी खाद्यान्न विक्रेताओं को जब खाद्य,औषधि विभाग को सैंपल लेने के लिए भेजा जाता है उसके पहले ही अवैध कारोबारियों को फोन पर सूचना देकर सावधान कर दिया जाता है और कार्रवाई के नाम पर सरकार और जनता के साथ धोखा दिया जा रहा है जिससे परेशान क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन व शासन से इस संबंध में जल्द बड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी