June 24, 2025 10:05 am

हारबेस्टर पर काम कर रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक हार्वेस्टर मशीन की साफ सफाई कर रहा था। तभी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला गुरसरांय के अस्ता गांव का है। 4 साल से ग्राम अस्ता में काम कर रहा थामृतक का नाम बिमेलश सिंह उम्र 25 बर्ष पुत्र परिमल सिंह, वह शाहजहांपुर के बहादुरपुर खुर्द गांव का रहने वाला था। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा बिमलेश अस्ता गांव में अनुरुद्ध गिरी की हार्वेस्टर मशीन पर हेल्पर था। राेजाना की तरह रविवार रात करीब 9 बजे कटाई के बाद हार्वेस्टर मशीन शिवराम सिंह के ट्यूबवेल पर खड़ी की गई। यहां पर बेटा मशीन पर चढ़कर साफ सफाई कर रहा था। इस दौरान वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से बिमलेश बेसुध हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन में उसे गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बिमलेश को मृत घोषित कर दिया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी