June 24, 2025 10:08 am

झांसी में भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद,गैंग का सरगना गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

झांसी: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी केशव कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनाँक 02.05.2025 की रात्रि में थाना चिरगाँव क्षेत्रान्तर्गत थाना चिरगाँव पुलिस टीम व बदमाशों के मध्य हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शाहरुख राईन पुत्र असगर राईन निवासी मोहल्ला कराईयनपुरा थाना चिरगांव झांसी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 04 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी तमंचा 315 बोर, 01 देशी तमंचा 303 बोर सभी चालू हालत में, 01 देशी रिवाल्वर 32 बोर, 02 देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी देशी तमंचा 315 बोर सभी चालू हालत में नहीं हैं, । खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, असलहा बनने के उपकरण, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चिरगाँव पर मु०अ०सं० 110/2025 धारा 3/5/25/7 आर्म्स एक्ट व 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 02.05.2025 की रात्रि में थाना चिरगाँव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व गश्त के दौरान थाना चिरगाँव क्षेत्रान्तर्गत सन्त बेहटा मोड के पास मोटर साइकिल से जा रहे 02 बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शाहरुख राईन पुत्र असगर राईन निवासी मोहल्ला कराईयनपुरा थाना चिरगांव झांसी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गिया। जिसके कब्जे से 04 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी तमंचा 315 बोर, 01 देशी तमंचा 303 बोर सभी चालू हालत में, 01 देशी रिवाल्वर 32 बोर, 02 देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी देशी तमंचा 315 बोर सभी चालू हालत में नहीं हैं, । खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, असलहा बनने के उपकरण, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया। मौके से इसका साथी बदमाश कामेन्द्र यादव उर्फ केडी निवासी ग्राम सिया थाना चिरगाँव झांसी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त शाहरुख राईन तथा कामेन्द्र यादव उर्फ कैंडी के विरूद्ध थाना चिरगाँव पर मु0अ0सं0 110/2025 धारा 3/5/25/7 आर्म्स एक्ट व 109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख राईन को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ के दौरान शाहरूख राइन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों संदीप कुशवाहा उर्फ सैण्डी, कामेन्द्र यादव उर्फ केडी निवासीगण ग्राम सिया व गफूर खान निवासी ग्राम देवरा के साथ मिलकर अवैध असलहों का निर्माण करता है तथा उन असलहों को अपने साथियों के साथ आस-पास के क्षेत्रों में बिक्री करता है। उससे प्राप्त होने वाले धन को वे लोग आपस में बाँट लेते हैं। इसके साथी संदीप कुशवाहा उर्फ सेण्डी व गफूर स्वाँ को पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने पर वह भयवश अपने साथी कामेन्द्र यादव उर्फ केडी के साथ मोटर साइकिल (UP 93 BU 2458) से अवैध असलहों तथा असलहा बनाने के सामग्री को छिपाने के लिए झाँसी से भाण्डेर की तरफ जा रहे था।
उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 01.05.2025 को थाना विस्गाँव पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर समय करीब 03:00 बजे रात्रि को कस्बा चिरगाँव के लाल गोला मोड़ रोड़ से अभियुक्त ।. संदीप कुशवाहा उर्फ सेन्डी पुत्र द्वरिका प्रसाद निवासी ग्राम सिया थाना चिरगांव जिला झाँसी उम्र करीब 24 वर्ष व 2. गफूर खान पुत्र स्व० वाहिद खाँन निवासी ग्राम देवरा थाना चिरगाँव जिला झाँसी को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01-01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं संगठित रुप से गिरोह बनाकर अवैध शस्त्रों तथा कारतूसों के व्यापार में प्रयुक्त कुल 03 मोबाइल फोन बरामद करते हुये उपरोक्त सम्बन्ध में शाहरुख राईन, कामेन्द्र यादव उर्फ केडी, संदीप कुशवाहा उर्फ सेन्डी, गफूर खान के विरूद्ध थाना चिरगाँव पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की गयी। उपरोक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह हैं, जो सामूहिक रूप से अवैध तमंचे बनाते हैं और बेंचतें हैं। व्हाट्सएप्प के माध्यम से असलहों की फोटो भेजते हैं और बिक्री धनराशि अपने-अपने कार्य के अनुसार बाँट लेते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र०नि० तुलसीराम पाण्डेय थाना,उ0नि0 आनन्द कुमार सिह,उ0नि0 सराफत बेग थाना,उ0नि0 कामता प्रसाद शर्मा
,उ0नि0 वीरन्द सिंह यादव,उ0नि0 नवीन सिह,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह, हे0का0 अजमतउल्ला,हे0का0 अभिषेक कुमार,हे0का0 इन्दल सिंह,का0 शिवम सिंह एवं आरक्षी चालक अनिल कुमार,आरक्षी चालक आलोक कुमार थाना चिरगाँव शामिल रहे।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी