
गुरसरांय(झाँसी)। पीडब्लूडी की सड़क किनारे लगी झाड़ियां बरसात के इस मौसम में राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। विभाग की यह लापरवाही हादसों का कारण बन सकती है। गुरसरांय-एरच रोड़ मार्ग,गुरसरांय-कोटरा मार्ग, गुरसरांय-खिरिया घाट मार्ग, गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग, गुरसरांय-गरौठा मार्ग पर झाड़ इतने बढ़ गए हैं कि उससे निकलने वाले मवेशी वाहन चालकों को दिखते ही नहीं। रात के समय छोटे-छोटे हादसों का कारण बन रहें है। वही कावड यात्रा को लेकर शासन द्वारा सड़क किनारे झाड़ियां को कटवाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी झाड़ियों को नहीं कटवाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि बड़े बड़े झाड़ होने के कारण आगे के रोड को देखना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे सामने से आने वाली गाड़ी को देखने में दो पहिया चालकों को काफी दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि कई बार झाड़ियों से कुत्ते आदि गाड़ी के सामने आ जाते है, जिससे हादसे हो जाते हैं। इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग मार्गो के किनारों पर लगी झाड़ियों को साफ करवायें।
कांबड़़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

कावड़ियों द्वारा पैदल यात्रा जिन सड़कों से की जा रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सड़क किनारे मीट,मछली आदि की दुकान प्रतिबंधित रहेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है तो दूसरी ओर खाने-पीने मिठाई आदि ढाबा,रेस्टोरेंटों पर रेट लिस्ट से लेकर दुकानदार का नाम और फ्रूड विभाग का लाइसेंस लगा होना चाहिए लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है इससे लग रहा है संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहा है।





