



गुरसरांय (झांसी)। विद्युत उपखण्ड गुरसरांय के अंतर्गत कस्बा के नई बस्ती,शांति लॉज के पीछे व धनाई मोहल्ला में उपखण्ड अधिकारी गुरसरांय ललतेश कुमार यादव की देखरेख में अवर अभियंता दीपक कुमार व संविदा कर्मी हरप्रसाद,रामकेश,अजय, लव,मुकेश आदि स्टाफ ने विद्युत चेकिंग दौरान 28 कनेक्शन को काटा गया और 12 लाख रुपये एमाउंट की 7 एफआईआर बिजली चोरी बाईपास का मुकदमा दर्ज कराया गया।