June 24, 2025 9:47 am

एक मई श्रमिक दिवस पर 151 श्रमिकों का होगा सम्मान समारोह   

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गुरसराय में श्रीराम सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में श्रमिक दिवस एक मई को 151 श्रमिकों का सम्मान नगर पालिका परिषद में किया जाएगा इसी सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु श्रीराम सेवा समिति एक गोष्ठी सिहवाहिनी फिलिंग स्टेशन के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गई तथा सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि नगर में प्रथम बार इतनी बड़ी संख्या में श्रमिकों का सम्मान समिति द्वारा किया जा रहा है। यह सौभाग्य की बात है उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम सेवा समिति का उद्देश है कि हमेशा समाज हित में कार्य करना तथा समिति द्वारा समाज में फैली बुराइयों को हटाने एवं अच्छाइयों को धारण करने का कार्य कर रही है आने वाले समय में समिति द्वारा बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे जो समाज एवं देश हित में होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश सिंह फोजी ने की तथा गोष्ठी का संचालन आत्माराम फौजी ने किया गोष्ठी में प्रदीप कोठारी, रामनारायण पस्तोर, साहब सिंह यादव, रामदीन पटेल, देवेंद्र पटेल, डॉक्टर अशोक मिश्रा, वसंत कुमार मोदी, जयप्रकाश वरसईयाँ, इंजीनियर संतोंष महते ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए इस मौके पर महेंद्र फोजी, राजेश मिश्रा, जितेंद्र दुवेदी, सत्येन्द्र पटेल, दीपक पांचाल, शैलेंद्र, रामवालक, अरविन्द कुमार, हरिओम अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा ने किया।

 

रिपोर्ट-आशुतोष गोस्वामी